साहिबगंज, जुलाई 3 -- बरहेट। शिवगादी मंदिर कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रबंध समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को हुई। बैठक में आगामी मासव्यापी श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर विस्तार से विमर्श किया गया । बैठक में आगामी श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया । मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति की भी समीक्षा की गई। श्रावणी मेले के दौरान लगने वाले दुकानों को लौटरी के माध्यम से संबंधित दुकानदारों के बीच बांटा गया। मौके पर अध्यक्ष रूपक साह, सचिव उत्पल दत्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप डोकानिया, गुंजन सिंघानिया, शिवानंद साह, संजय गुप्ता 1,विपिन गुप्ता,चिन्मय लाहिरी भगत, महेश लोहरा सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...