साहिबगंज, फरवरी 22 -- बरहेट। शिवगादी धाम में महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक साह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर शिवगादी धाम परिसर में विराट मेला का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं की आगमन को लेकर मंदिर परिसर की फुल व बिजली रोशनी से भव्य सजावट की जा रही है। मेला में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बरहेट मुख्यालय से लेकर मंदिर तक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त होगी। सड़क जाम की समस्या न उत्पन्न हो इसको लेकर जगह-जगह पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है । इधर, बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात निकलेगी। इसे लेकर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष चंद्र शेखर साह ने बताया कि इस बार भी शिव बारात धूमधाम से निकलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...