साहिबगंज, जुलाई 11 -- बरहेट। मिनी बाबाधाम के नाम से मशहूर शिवगादी धाम (बाबा गाजेश्वरनाथ मंदिर)माहव्यापी श्रावणी मेले के लिए सजधज कर तैयार है। मेले का उद्घाटन राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा एवं झामुमो केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे। मौके पर विशिष्ट अतिथि डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह होंगे। मान्यता के अनुसार इस मंदिर में पूजा अर्चना ये 15 वीं से 16 शताब्दी से ही हो रही है । यूं तो यहां सालोंभर पूजा अर्चना व जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का आना लगा रहता है। लेकिन सावन में माहव्यापी मेले में कई राज्यों से शिवभक्त यहां जलार्पण के लिए पहुंचते हैं। शिवभक्तों की सुविधा के लिए यहां शिवगादी प्रबंध समिति की से मुक्कमल व्यवस्था की जाती है। दरअसल, पहाड़ी गुफा में स्थित शिवगादी धाम में सालों भर शिवलिंग पर ...