साहिबगंज, फरवरी 19 -- बरहेट। महाशिवरात्रि पर इसबार शिवगादी धाम में 25 से 28 फरवरी तक विराट मेला लगेगा। मौके पर पूजा अर्चना व मेले घुमने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसके लिए गाड़ी पार्किंग तथा जाम की समस्या पर विशेष ध्यान रखने के लिए प्रबंध समिति तैयारी में जुटी है। मेले में बरहेट मुख्यालय से लेकर शिवगादी धाम तक सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम रहेगा। इसके लिए समिति की ओर से चयनित जगहों के नाम की सूची सौंपते हुए वहां दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने की मांग की गई है। शिवगादी प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपक साह ने बताया कि सूची में बरहेट नवाब चौक, शिवगादी मोड़ मुख्य पथ पर, सनमनी गेट के समीप, मेला परिसर में, शिवगादी कार्यालय के पास कैंप पर, मंदिर के सीढ़ी पर एबीसीडी बैरिकेडिंग के पास, मंदिर के मुख्य द्वार पर, मंदिर परिसर में, मं...