प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 4 -- शिवगढ़ विकासखंड प्रधान संघ के अध्यक्ष कमलेश दुबे के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने एक जुटता दिखाते हुए मनरेगा में लगे मजदूरों की मजदूरी बढ़ाए जाने तथा मजदूरों की ऑनलाइन निगरानी की नई नीति को लेकर विरोध जताया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भी विकासखंड कार्यालय प्रभारी को सौंपा गया। इस दौरान ग्राम प्रधान क्षमा मिश्रा, प्रीति पांडेय, इशरत अली, दिनेश मिश्रा, विजय बहादुर, सीमा यादव, शीतला पाल, विजय प्रताप, राम प्रकाश, इकरार अहमद, रामराज आदि काफी संख्या में प्रधान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...