गंगापार, अक्टूबर 9 -- सोरांव के शिवगढ़ बाजार में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में पुलिस ने गुरुवार दोपहर छापा मारकर बारूद एवं पटाखा बरामद किया है। पटाखा फैक्ट्री संचालित कर रहे दो लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ अलमापुर गांव में दीपावली को लेकर बड़े पैमाने पर अवैध पटाखा फैक्टरी संचालित की जा रही थी। चोरी से पटाखा निर्माण कर आसपास के जिले में सप्लाई की जाती है। सोरांव पुलिस टीम ने दबिश दे कर पटाखा निर्माण कर रहे शकील अहमद पुत्र स्व बाबू अहमद एवं मोनिश पुत्र निषाद अहमद निवासी अलमापुर शिवगढ़ को दबोच लिया। सोरांव पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से आठ बोरी पटाखा, 14 बोरी खोखा, 51 किलोग्राम बारूद के साथ 40 किलोग्राम कोयला मिक्स बारूद बरामद किया है।...