हापुड़, मई 19 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने मोहल्ला शिवगढ़ी में शनिवार की तड़के हुई दो मकानों में चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए हुए आभूषण, चाकू और मोबाइल बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण चौधरी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि शिवगढ़ी में दो मकानों में चोरी करने वाला आरोपी शिवगढ़ी नाले के पास से जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी को रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गांव अमापुर जिला कासगंज निवासी जतिन उर्फ शनि है...