औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- मदनपुर प्रखंड के शिवगंज बाजार के समीप एनएच 19 से जुड़े शिवगंज-रफीगंज रोड पर गड्ढों और नालियों के गंदे पानी के जमाव से आवागमन प्रभावित हो रहा है। पिछले कई माह से यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी इसका संज्ञान नहीं ले रहे हैं। हालांकि स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी सूचना दी और इसे ठीक करने का आग्रह किया, लेकिन इस दिशा में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द इसकी मरम्मती नहीं हुई तो सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। स्थानीय निवासी मुंशी प्रसाद मेहता, भीखारी गुप्ता, गोकुल सिंह और अखिलेश कुमार ने बताया कि एनएचएआई अधिकारियों से गड्ढे भरने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गड्ढों में फंसकर छोटी-बड़ी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं, जबकि पैदल यात्रियों को गं...