मधेपुरा, फरवरी 28 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता। महाशिवरात्रि पर बाबा नगरी सिंहेश्वर में अलौकिक दृश्य श्रद्धालुओं को देखने को मिला। शिव गंगा तट पर अयोध्या और काशी की तर्ज पर भव्य संध्या महाआरती का आयोजन किया गया। सिंहेश्वर के शिव गंगा तट पर पांच दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के पहले दिन शिव अराधना सह महाआरती में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन सह तापस पंडा समाज के संयुक्त तत्वावधान में शिव अराधना सह महाआरती के भव्य व दिव्य आयोजन में मनमोहक दृश्य के बीच डमरू, शंखनाद, घंटी के साथ साथ हर हर महादेव का जयकारा लगाया गया। महाआरती में रामेश्वरम के शंख की आवाज गूंजी और बनारस का डमरू जम कर बजा। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के भास्कर कुमार निखिल, प्रबंधक सागर यादव, मनीष आनंद, डॉ मुकेश कुमार, रामविलास मोदी, मनीष मोदी, सोनू भगत, मनीष, ता...