नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- फ्लैटों में रहने वाले बाहर गए हुए थे, सीसीटीवी में कैद हुए फिर दो चोर ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन जोन में चोरों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है। वसुंधरा सेक्टर चार की शिवगंगा सोसाइटी के बाद चोरों ने नीति खंड स्थित रेल विहार में भी चार फ्लैट के ताले तोड़ दिए। इसके अलावा साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक फ्लैट से टैबलेट चोरी हो गया और शालीमार गार्डन क्षेत्र में चोरी करके भाग रहे एक चोर को लोगों ने दबोच लिया। इंदिरापुरम क्षेत्र के नीति खंड स्थित रेल विहार सोसाइटी के एओए अध्यक्ष विजय मोहन ने बताया कि बुधवार सुबह सात-आठ बजे जब सोसायटी ग्रुप में फ्लैट के ताले कटे होने की सूचना वायरल हुई तब चोरी का पता चला। उन्होंने बताया कि एक फ्लैट में चोरों ने ताला तो काटा लेकिन, वहां कुछ सामान नहीं मिला। वहीं तीन फ्लैट में घुसकर अलमा...