देवघर, मई 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर पुलिस ने शिवगंगा के पास छापेमारी कर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर नगर, कुंडा थाना क्षेत्र में रंगदारी और मारपीट जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है, ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क और हाल ही में हुई घटनाओं में उसकी संलिप्तता के बारे में जानकारी मिल सके। गिरफ्तार का नाम अभी पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उस पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि वह रविवार शाम बाबा मंदिर सिंह द्वार व शिक्षा सभा चौक के पास फायरिंग की घटना में भी शामिल था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की, जिनमें एक को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उसका फायरिंग की घ...