कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली शिवगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में कॉकरोच निकलने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। कॉकरोच निकलने के साथ ही बदबू आने पर यात्रियों ने इसकी शिकायत कोच अटेंडेंट से की लेकिन कोई सफाई नहीं हुई। कानपुर सेंट्रल पहुंचने से पहले कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शिकायत दर्ज कराई और रेलवे की अव्यवस्थाओं का जिक्र किया। ट्रेन संख्या 12560 शिवगंगा एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल पहुंचती है, यहां से वाराणसी के लिए जाती है। ट्रेन के एसी कोच बी-पांच में कॉकरोच निकलने से यात्री परेशान हो गए। महिला यात्री सहम गई और सीटों के ऊपर पांव कर लिए। कोच में यात्रा कर रहे हिमांशु कुमार ने बताया कि कोच में कॉकरोच के साथ बदबू भी थी। इससे बैठना मुश्किल हो रहा था। कोच अट...