प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के विंध्य सभागार में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे और सांसद रॉबर्ट्सगंज सदस्य स्थायी संसदीय समिति छोटेलाल सिंह खरवार की बैठक हुई। सांसद ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चकिया-नौगढ़-सोनभद्र वाया भभुआ तक नई रेल लाइन बिछाने, चुनार-लूसा-घोरावल तक नई रेल लाइन बिछाने पर बल दिया। रांची राजधानी एक्सप्रेस को दो घंटे पूर्व रांची स्टेशन से चलाने की बात कही। शिवगंगा एक्सप्रेस को मिर्जापुर कछवा होते हुए चलाने पर भी बल दिया। मिर्चीधुरी अंडरपास बनाने, हिंदवारी, सोनभद्र रेलवे स्टेशन के बीच अंडरपास तथा नई बाजार से चुर्क नगर पंचायत आने के लिए अंडरपास बनवाने पर जोर दिया। त्रिवेणी एक्सप्रेस को दुद्धी स्टेशन तक चलने की भी मांग की। महाप्रबंधक ने कहा कि रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के हिस्सों को विकसित करने के लि...