आगरा, नवम्बर 20 -- विकास खंड पटियाली की ब्लॉक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बुधवार को एसबीआर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम पटियाली प्रदीप कुमार विमल, बीएसए सूर्य प्रताप सिंह, एबीएसए पटियाली राजकुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ध्वजारोहण के बाद 100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका वर्ग का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में शिवकेश, उत्तम, उर्वेश, 100 मीटर दौड़ में शिवकेश, अर्पित, पीयूष, 200 मीटर दौड़ में अश्विन, शिवकेश, उर्वेश, बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में ज्योति, शिखा, रिया, 100 मीटर दौड़ में मानवी, अनुराधा, प्रियंका, 200 मीटर दौड़ में निशा, मोहिनी, रुचिका, जूनियर बालक वर्ग ...