चतरा, दिसम्बर 30 -- इटखोरी प्रतिनिधि धुना पँचायत के बूथ नंबर 238 ग्राम खड़ौनी में समाजसेवी शिवकुमार सिंह खड़ौनी में अपने निजी खर्च पर 80 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया । इनके इस कार्य मे सहयोगी के रूप में राहुल सिंह मनोज सिंह नीरज सिंह भी साथ थे । इस मौके पर कम्बल वितरण से जरूरतमंद काफी खुश थे तथा अपने निजी खर्च पर कम्बल का वितरण कर रहे शिवकुमार सिंह राहुल सिंह मनोज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है ।इस मौके पर शिवकुमार सिंह व सहयोगियों ने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण करना सौभाग्य की बात है। फोटो13- कम्बल का वितरण करते शिवकुमार सिंह व अन्य *-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...