रामगढ़, जून 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर निवासी शिवकुमार यादव को समाजवादी पार्टी झारखंड प्रदेश का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें पार्टी के प्रति उनकी दीर्घकालिक निष्ठा, समाज सेवा में सक्रिय योगदान और जनसरोकारों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण को देखते हुए सौंपी गई है। पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव ने स्वयं मनोनयन पत्र सौंपते हुए कहा कि शिवकुमार यादव लंबे समय से ज़मीनी स्तर पर समाजवादी सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे रहे हैं। वे न केवल एक समर्पित कार्यकर्ता हैं, बल्कि सामाजिक न्याय और जनहित के मुद्दों पर भी मुखर रहते हैं। वही शिवकुमार यादव ने कहा कि यह पद मेरे लिए केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूँ और...