नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले पहले कांग्रेस ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर आयोग पर निशाना साधा है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं के साथ न्याय नहीं किया है। कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि एसआईआर में बड़ी संख्या में गरीब मतदाताओं और राज्य के बाहर नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने भी यह स्वीकार किया है कि अपने पद का दुरुपयोग कर कुछ गड़बड की गई है, जिसके बाद वह मतदाता सूची का एसआईआर कर रहा है। इस बीच,शिवकुमार कांग्रेस के वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत कर्नाटक से एकत्र किए गए 1.12 करोड़ हस्ताक्षर पार...