बागपत, दिसम्बर 21 -- जनता इंटर कॉलेज पलड़ी की प्रबंध समिति के चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्र पर गहमा-गहमी बनी रही। 990 मतदाताओं में से 598 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 16 मत निरस्त घोषित किए गए। प्रबंधक पद के लिए हुए मुकाबले में शिवकुमार चौधरी ने 481 मतों से विजयी रहे। शिवकुमार चौधरी को 531 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भंवर सिंह को मात्र 51 मतों से संतोष करना पड़ा। इस तरह शिवकुमार चौधरी ने 481 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल कर प्रबंधक पद पर कब्जा जमाया। चुनाव में शेष पैनल के सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए। श्रीनिवास अध्यक्ष, नरेश चंद उपप्रबंधक, बाबूराम कोषाध्यक्ष, वीरसैन उपाध्यक्ष चुने गए। इनके अलावा रामधान, यशपाल शर्मा, प्रवीन कुमार, रामअवतार, अमित, श्रीमती ...