प्रयागराज, सितम्बर 6 -- शिवकुटी क्षेत्र के अप्ट्रान चौराहे के समीप शुक्रवार की रात दो पक्षों में हुई मारपीट व फायरिंग की जांच शुरू हो गई है। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। दोनों पक्ष के घायल दो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार, जीटीबी नगर निवासी अनिल चौधरी के बेटे आदर्श चौधरी की चिल्ला गोविंदपुर निवासी द्वारिका प्रसाद के बेटे शुभम भारतीया के साथ अनबन चल रही थी। आदर्श और शुभम के बीच शुक्रवार की एकबार फिर पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट में आदर्श और शुभम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शुभम की बहन रजनी कुमारी की तहरीर पर आदर्श कन्नौजिया, शुभम, अवधेश, शुकलेश, अश्वनी व वीरेंद...