प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शिवकुटी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला एक छात्र रविवार को अपने कमरे में मृत मिला। परिजनों ने उसके फोन पर कॉल किया लेकिन फोन न उठने पर उसके दोस्त को कमरे में भेजा, तब जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया हृदयघात से मौत की आशंका है। छात्र की मौत की सूचन पर परिजन भी सिद्धार्थनगर से रोते-बिलखते पहुंच गए। सिद्धार्थनगर जिले के इटौवा बैरवा निवासी ओम शंकरलाल श्रीवास्तव का बेटा 28 वर्षीय कर्मेंद्र लाल श्रीवास्तव शिवकुटी में बीबीएस कॉलेज के पास किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। वह स्कूली बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। सिद्घार्थनगर से उसके परिजन शनिवार रात से फोन कर रहे थे, लेकिन कर्मेंद्र कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। परिजनों ने र...