प्रयागराज, जून 10 -- प्रयागराज। शिवकुटी के 500 से अधिक घरों में दूषित जलापूर्ति की समस्या बनी हुई है। तीन दिन पहले शुरू हुई समस्या सोमवार रात तक बनी रही। समस्या का समाधान नहीं होने पर पीड़ित परिवार पीने का पानी खरीदने को मजबूरव हो गए। पीड़ित लोगों ने दूषित जलापूर्ति की शिकायत जलकल विभाग के इंजीनियरों से की। जलकल की टीम ने रविवार को ही पानी की जांच कर स्वच्छ जलापूर्ति शुरू होने का आश्वासन दिया। दूसरे दिन भी राहत नहीं मिलने पर लोगों ने शिकायत की तो जलकल की ओर से कहा गया कि भूमिगत जलाशय से सप्लाई की टेस्टिंग के कारण पानी गंदा मिल रहा, जो जल्द ठीक हो जाएगा। हालांकि यह समस्या मंगलवार सुबह भी बनी रही। सुबह भी क्षेत्र के तमाम लोगों ने टोटियों से गंदा पानी गिरने की शिकायत की। शिवकुटी के पार्षद कमलेश तिवारी ने बताया कि जलकल के इंजीनियरों को लगातार...