प्रयागराज, मई 11 -- प्रयागराज। शिवकुटी में शिव कचहरी और कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास दो पुरानी धर्मशालाओं में मकान बनाने का मामला सामने आया है। लिखित शिकायत पर मामले की जांच कराई गई है। मौके पर जांच में आधा दर्जन मकान मिले है। जांच रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंपी गई है। महाकुम्भ के पहले मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष धीरेंद्र गिरि की ओर से 30 अक्तूबर को की गई शिकायत में दो लोगों पर धर्मशाला का वजूद मिटाकर मकान बनाने का जिक्र है। शिकायती पत्र के साथ धर्मशाला का खसरा भी संलग्न किया गया है। खसरे के मुताबिक एक धर्मशाला पंचमपुरी और दूसरा गुलजारी लाल के नाम से है। दोनों धर्मशाला 100 साल पुराना बताया जा रहा है। शिकायत के बाद मौके पर जांच करने टीम के साथ गए लेखपाल रामकृष्ण पांडेय ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौंपी गई है। धर...