मुंगेर, दिसम्बर 5 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। धरहरा प्रखंड के शिवकुंड कुर्मी टोला में राज्यसभा सांसद अनिल प्रसाद हेगडे द्वारा अनुशंसित एवं 7,91,868 रुपये की लागत से निर्मित पुस्तकालय भवन तैयार तो कर दिया गया है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। न पठन-पाठन सामग्री की व्यवस्था है, न फर्नीचर और न ही बिजली की सुविधा। विद्यार्थियों को फर्श पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। बाढ़ आपदा के दौरान क्षेत्र का जायजा लेने आए डीएम से छात्रों ने पुस्तकालय की समस्या से अवगत कराया था। डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। तीन महीने बाद भी पुस्तकालय में आजतक सुविधा उपलब्ध नहीं करााई गई। इससे छात्रों में नाराजगी और ग्रामीणों में प्रशासनिक उदासीनता के प्रति रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को गंभीरता से लागू नहीं क...