रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, वसं। अपर बाजार के द्वारिकाधीश मंदिर में मंगलवार को शिवमहापुराण की कथा हुई। आचार्य प्रिया प्रियतम दास के सानिध्य में हुए आयोजन में काफी संख्या में श्रोता शामिल हुए। इसमें शिव कथा महात्म्य की चर्चा हुई। शिव ही आदि और शिव ही अनंत हैं। वह सृष्टि के रचयिता हैं। इस क्रम में महात्म्य के साथ देवराज जैसे पापी व्यक्ति की कथा भी सुनायी गयी। कथा के क्रम में बिंदुग और चंचला की कथा भी सुनायी गई। इसमें महापापी बिंदुग और चंचला बाद में शिवपुराण सुनकर पापमुक्त हो गए। आज के इस धार्मिक आयोजन के यजमान शारदा देवी व अरुण गुप्ता रहे। जबकि अतिथि में दासरथी दासजी, महाराज केशव दास आदि उपस्थित थे। श्री द्वारिकाधीश मंदिर के महंत अमर दास ने बताया कि बुधवार के प्रसंग में शिव महापुराण की विधि वर्णन एवं आदि शिव लिंग पूजन महत्व की कथा होगी।

हिं...