भागलपुर, अगस्त 7 -- बुधवार को शिव शक्ति संघ, बंगाल के कांवरिया दस के जत्थे में कांवर पर शिव, दुर्गा, तारा की प्रतिमा लिए बाबाधाम के लिए प्रस्थान किए। कांवरियों के जत्थे में शामिल विश्वजीत एवं विक्की ने बताया कि हमलोग बारी-बारी से कांवर लेकर बाबाधाम जाएंगे। हमलोग औघड़ दानी के भक्त हैं। भोलेनाथ बिना मांगे आवश्यकता अनुसार देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...