पटना, दिसम्बर 31 -- राष्ट्रीय गांधी शिल्प बाजार के अंतिम दिन बुधवार को साहित्यकारों ने अपनी लघुकथा के माध्यम से वर्ष 2025 के अंतिम दिन को अलविदा कहा। अखिल भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच की ओर से लघुकथा पाठ हुआ। इसमें प्रो. डॉ. शिवनारायण की अध्यक्षता में विभा रानी श्रीवास्तव, डॉ. अनीता राकेश, डॉ. ध्रुव कुमार, सुमन कुमार समेत तीन दर्जन से अधिक लघुकथाकारों ने अपनी-अपनी लघुकथा का पाठ किया। इस अवसर पर बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा तथा भारतीय वस्त्र मंत्रालय सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) मुकेश कुमार ने सभी उद्यमियों को उनके सहभागिता के लिए प्रमाण पत्र दिया। बाजार में आए 19 राज्यों के उत्पादकों ने आयोजन की सराहना की तथा प्रत्येक वर्ष ऐसे आयोजन की इच्छा जतायी। गुनगुने धूप के साथ बच्चों और खरीदारों ने खरीदारी की। मेले के अंतिम दिन तक करो...