गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद। राजनगर रामलीला मैदान में लगने वाले शिल्प ग्राम मेले इस बार 150 हस्तशिल्प कारीगर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री स्टॉल लगाएंगे। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें महिलाएं और विभिन्न स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। मेले का आयोजन लायंस क्लब गाजियाबाद एकता की तरफ से आठ अक्तूबर से लेकर 14 अक्तूबर तक होगा। सोमवार को प्रेसवार्ता में क्लब अध्यक्ष लीला मदान ने बताया कि छह दिन तक चलने वाले इस मेले का आयोजन दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक होगा। क्लब सचिव वंदना राठी ने बताया कि मेले में हस्तशिल्प उत्पाद, दीवाली के लिए सजावटी उत्पाद, कपड़े, ज्वैलरी आदि के स्टॉल लगेंगे। मेला चेयरपर्सन प्रीति सक्सेना ने बताया कि आठ अक्तूबर को नगाड़े और लावणी प्रस्तुति के साथ मेले का शुभारंभ होगा। नौ अक्टूबर को ...