प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से प्रतिवर्ष की भांति राष्ट्रीय शिल्प मेला इस साल भी एक दिसंबर से आयोजित होने जा रहा है। इस बार दस दिवसीय शिल्प मेला में देश के बीस राज्यों के शिल्पकारों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। पूर्वोत्तर भारत के असम, नागालैंड, मणिपुर व मिजोरम की कला व संस्कृति के साथ उन राज्यों के खानपान के भी स्टॉल अधिक मात्रा में लगाए जाएंगे। इसके लिए केंद्र प्रशासन की ओर से दस दिनों तक विभिन्न प्रांतों के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से संबंधित कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्टॉलों का चयन होने के बाद 25 नवंबर तक मेले का ब्रोशर निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...