धनबाद, दिसम्बर 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। त्रैमासिक बांग्ला पत्रिका शिल्पे अनन्या के 73वें अंक का विमोचन रविवार को पत्रिका के कार्यालय विभूति अपार्टमेंट में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दीपक कुमार सेन ने की। उन्होंने कहा कि 1977 से निरंतर प्रकाशित यह पत्रिका झारखंड से निकलने वाली एकमात्र रजिस्टर्ड और प्रतिष्ठित बांग्ला त्रैमासिक है। उसने साहित्यिक जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। देश के नामचीन बांग्ला लेखक, शोधकर्ता और प्राध्यापक निरंतर उसमें योगदान देते रहे हैं। डॉ सेन ने बताया कि रांची विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग और पत्रिका जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर 75वें अंक का विमोचन करेगा। इस अंक में बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मेघालय और त्रिपुरा आदि विभिन्न राज्यों के शोधकर्ताओं, कवियों और कथाका...