धनबाद, जून 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता लुबी सर्कुलर रोड में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में शिल्पे अनन्या त्रैमासिक बंगला पत्रिका के 71वीं अंक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. दीपक कुमार सेन ने कहा कि आज की डिजिटल दुनिया में भी यह पत्रिका लगातार अपने अस्तित्व को बरकरार रखे हुए हैं। यह खुशी की बात है। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ काशीनाथ चटर्जी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस पत्रिका के साथ जुड़ पाया हूं। मौके पर बरनाली सेनगुप्ता, परेशनाथ बनर्जी, पार्थो सेनगुप्ता, भोला नाथ राम, विश्वजीत गुप्ता, कनकन गुप्ता, गौतम, वंदना सिन्हा, वैशाखी चंद्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...