गाजीपुर, जुलाई 3 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अमेरिका के बर्मिंघम शहर में आयोजित विश्व पुलिस खेलों प्रतियोगिता में देवकली ब्लाक के ग्राम बड़हरा निवासिनी शिल्पी यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से प्रतिभाग करते हुए 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक और टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। शिल्पी के पूर्व कोच नागेंद्र यादव ने बताया कि शिल्पी की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और खेल के बदौलत अपने आप को इस मुकाम तक पहुंचाया जो आने वाले दिनों में तमाम बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेंगी। गाजीपुर एथलेटिक संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ. रूद्रपाल यादव ने बताया की प्रतिभा को देखते हुए सदैव उनको आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान किया। संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि उनके जनपद वापसी पर उनक...