दुमका, नवम्बर 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम बोर्ड की ओर से छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी सीसीडीएस रांची के तत्वाधान में 25 दिवसीय जादोपटिया पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। जनमत शोध संस्थान के सहयोग एवं सहभागिता से जामा प्रखंड अंतर्गत चिकिनियां पंचायत के लकरजोरिया ग्राम में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन जिला उद्यमी समन्वयक विनय रंजन ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग बोर्ड की ओर से आयोजित यह प्रशिक्षण कौशल उन्नयन योजना के तहत संचालित है, जिसका उद्देश्य शिल्पियों और उनके क्राफ्ट को प्रमोट करना है। ताकि उनको स्वरोजगार से जोड़ते हुए उनकी आय में वृद्धि हो सके। प्रखंड उद्यमी समन्वयक जामा जयप्रकाश प्रसाद ने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रखंड ...