नई दिल्ली, जुलाई 16 -- शिल्पा शेट्टी साड़ी क्वीन हैं और जब भी साड़ी पहनकर उतरती हैं तो लोग उनकी पतली कमर को देखते ही रह जाते हैं। एक बार फिर फिल्म केडी के प्रमोशन के लिए शिल्पा साड़ी में नजर आ रही हैं। जहां उनका लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा। लेकिन लेटेस्ट साड़ी लुक को देखते ही लोगों को श्रद्धा कपूर की याद आ गई। दरअसल, मरून शेड की इस साड़ी को कुछ टाइम पहले श्रद्धा कपूर पहनकर मूवी लांच में पहुंची थीं। देखें एक ही साड़ी में श्रद्धा कपूर या शिल्पा शेट्टी किसका लुक दिख रहा जबरदस्त। साथ ही सीखें कैसे एक साड़ी को अलग तरीकों से पहनकर रेडी हुआ जा सकता है।शिल्पा शेट्टी का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज शिल्पा शेट्टी साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिख ही जाती हैं। सिंपल सी साड़ी में भी वो अपने गॉर्जियस लुक का तड़का लगाती हैं। मरून शेड जिसके बॉर्डर पर फुलका...