नई दिल्ली, जून 11 -- शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि एक लड़की ने रेस्ट्रॉन्ट में उनसे धीरे बात करने को कहा तो वह झगड़ पड़ीं। अब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने इस वायरल वीडियो पर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि एक टेबल डबल बुक थी जिस पर विवाद था। राज ने बताया कि वह एक साल पहले ही टेबल बुक कर चुके थे और उनके साथ परिवार के 20 से ज्यादा लोग थे जिन्हें जाने के लिए कहा गया।वायरल वीडियो पर क्या बोले राज राज कुंद्रा ने हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'जो वीडियो ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा है, मैं उस कुछ चीजें स्पष्ट करना चाहता हूं। मैंने उस रेस्ट्रॉन्ट में एक साल पहले अडवांस में अपनी पत्नी के जन्मदिन के लिए टेबल बुक की थी। दुर्भाग्य से वहां पहुंचने पर हमें कहा गया कि ह...