नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने केस दायर किया है और ऐसे कई वेबसाइट्स का नाम दिए हैं जिन्होंने उनकी तस्वीरों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है। कुछ ने बिना इजाजत प्रमोशन के लिए उनकी फोटो लगा दी है तो कहीं उनकी तस्वीरें और वीडियोज मॉर्फ करके इस्तेमाल हुए हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जो आरोपी सामने आ गए हैं वे 27 लोग/प्लैटफॉर्म हैं और जो पहचान में नहीं आए, उन्हें जॉन डो के तहत शामिल किया गया है, जिनकी संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है। शिल्पा की तरफ से केस फाइल करने वाली एडवोकेट सना रईस खान ने कहा, "शिल्पा शेट्टी ने अपनी मेहनत और काम से जो पहचान बनाई है, उसका कोई भी बिना इजाजत इस्तेमाल नहीं कर सकता। उनकी पहचान का गलत तरीके से इस्तेमाल करना उनकी इज्जत और...