नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का 'बैस्टियन' भारत के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी रेस्टोरेंट्स में गिना जाता है। शिल्पा शेट्टी कई बार अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस रेस्त्रां का प्रमोशन करती नजर आती हैं और तस्वीरें भी काफी आकर्षक होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी के रेस्त्रां 'बैस्टियन' में खाने की कीमत कितनी है? तो चलिए जानते हैं शिल्पा शेट्टी के रेस्त्रां का मैन्यू और इसमें खाने की कीमत। साथ ही यह भी जानते हैं कि आप उनके रेस्त्रां में अपने बजट के मुताबिक क्या खरीद पाएंगे।920 रुपये की चाय 1.59 लाख की वाइन द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी के रेस्त्रां में जैस्मिन हर्बल टी 920 रुपये की है और इंग्लिश ब्रेकफास्ट-टी 360 रुपये की है। अगर वाइन पीने के शौकीन हैं तो यहां स्पार्कलिंग व...