मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पिछले वर्ष छह अक्टूबर को कलमबाग चौक के निकट एक ज्वेलर्स के शो रूम के उद्घाटन में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के कार्यक्रम के कारण हुए जाम को लेकर रिपोर्ट नहीं देने पर काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा की ओर से दाखिल परिवाद को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मंगलवार को यह स्पष्टीकरण पूछा है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी। विदित हो कि अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने आठ अक्टूबर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इसमें कहा था कि सात अक्टूबर को कलमबाग चौक के निकट एक ज्वेलर्स के शो रूम के उद्घाटन पर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद मे...