नई दिल्ली, जून 26 -- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले मनोज बडाले ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाया है कि राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सह-मालिक राज कुंद्रा ने उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की। उन्होंने कुंद्रा के खिलाफ लंदन के हाई कोर्ट में कानूनी लड़ाई शुरू की है। दूसरी तरफ कुंद्रा ने आरोपों को को खारिज किया है। मनोज बडाले लंदन में रहते हैं और वेंचर कैपिटलिस्ट हैं। राजस्थान रॉयल्स में बडाले और उनकी कंपनी की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बडाले और उनकी कंपनी इमर्जिंग मीडिया वेंचर्स ने कुंद्रा के खिलाफ कोर्ट में आरोप लगाया है कि उन्होंने 2019 के गुप्त समझौते का उल्लंघन किया है। पूरा विवा...