नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- भाभी जी घर पर हैं नए टिव्स्ट के साथ आ रहा है और अब शिल्पा शिंदे बतौर अंगूरी भाभी वापस आ रही हैं। बता दें कि शिल्पा ने शुभांगी अत्रे को कॉपी कहा था कि उन्होंने उनके किरदार की कॉपी की बस। इस पर कई ने शिल्पा को ट्रोल किया था, लेकिन अब शुभांगी अत्रे का इस पर रिएक्शन आ गया है। उन्होंने कहा कि किरदार, कलाकार से बड़ा होता है।शुभांगी का जवाब शुभांगी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, 'जाहिर सी बात है कॉमेडी काफी मुश्किल है और उसी किरदार को निभाना जो 10 साल से चल रहा है वो और भी मुश्किल है। एक किरदार को लेकर हमेशा एक डिमांड होती है। तो हां एक लाइन में मैं कहूंगी कि किरदार कलाकार से बड़ा होता है। अगर कोई इस बात को समझता है तो वे जानते हैं कि हर किरदार का एक फ्रेमवर्क होता है। टीवी में हमने कई रिप्लेसमेंट्स देखे हैं। म...