बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- शिल्पा रानी को लकी ड्रा में मिली वाशिंग मशीन फोटो: मुन्नालाल : बिहारशरीफ के चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स में ग्राहकों के गिफ्ट देते निर्देशक सुभाष कुमार। बिहारशरीफ। शहर के चौक बाजार स्थित मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स प्रा.लि. में सोमवार को मंथली लक्की ड्रा में खंदकपर की शिल्पा रानी को फाइव स्टार रेटेड ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन गिफ्ट किया गया। वीकली ड्रा में दीप्ती कुमारी और परवेज अहमद को ब्रांडेड मिक्सर ग्राइंडर दिया गया। वही बोट कंपनी की स्मार्ट वॉच के विजेता अमन कुमार, अब्दुल्ला खान, प्रदीप, अस्मिता कुमारी, पिंकी कुमारी, गौतम कुमार, एजाज अली, चंचल कुमारी, सुधीर कुमार, जूली देवी, योगेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार और अब्दुल मुख्तर रहें। पहली बार किसी सोने-चांदी शोरूम से इस तरह के लकी ड्रा में ग्राहकों क...