लोहरदगा, जून 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा का जैक इंटर परीक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। शिल्पा कुजूर 82.4 और आकांक्षा पांडेय 82.4 प्रतिशत अंक के साथ कालेज टापर रहीं। करीना उरांव को 82 प्रतिशत, ज्योति प्रिया कुजूर 80.6, कमला उरांव 80, अंशु कुजूर 80, किरण कुमारी 79, अनाया सिंह 76.8, पूजा कुमारी 76, अंजली कुमारी 75, अनामिका कुमारी 73.8, निखिल मिंज 73.8, क्षमा रानी ने 73 प्रतिशत अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया। इस अवसर पर गुमला विभाग के विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय एवं आचार्यगण ने विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। शशिधर लाल अग्रवाल एवं सचिव अजय प्रसाद विद्यालय में उपस्...