नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा ने अपने खिलाफ दर्ज मामला रद्द करने का अनुरोध करते हुए मुंबई हाईकोर्ट का रुख किया। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दंपति के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंखड की पीठ के समक्ष दंपति की याचिका पर सुनवाई हुई। दंपति ने अदालत से पुलिस को मामले में आरोपपत्र दाखिल नहीं करने और उनकी याचिकाओं पर सुनवाई होने तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है। अदालत ने दंपति को मामले में शिकायतकर्ता दीपक कोठारी को अपनी याचिकाओं की एक प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई 20 नवंबर के लिए स्थगित कर दी। कोठारी ने दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज क...