लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- चंदन चौकी में बनकर तैयार थारू शिल्पग्राम संचालन के साथ ही यहां पहली बार दशहरा मेला आयोजित किया गया। थारू शिल्पग्राम में बनी दुकानें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आवंटित की गई हैं। इन दुकानों ने थारू उत्पादों की बिक्री शुरू की गई। वहीं जैविक उत्पाद खाद्य पदार्थ के साथ तैयार किए गए थारू स्वादिष्ट व्यंजन जिसमें पपौता, ढिकरी, मिसौला, लेछरा आदि की धूम रही। मेला में आए अतिथियों व लोगों ने स्वाद चखा। परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने बताया कि थारू शिल्पग्राम में आवंटित दुकानों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने हस्तशिल्प उत्पादों को लगाया। जैविक खाद्य पदार्थ के साथ तैयार की गई रसोई में परंपरागत परिधान व परंपरागत थारू स्वादिष्ट व्यंजन पतौता, ढिकरी, मिसौला, लेछरा, विशिष्ट स्वादिष्ट चटनी, हाथ की बनी हुई रोटी आदि के...