अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नुमाइश मैदान स्थित शिल्पग्राम में आयोजित मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग एवं माटी कला प्रदर्शनी एवं मेले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ा चरखा दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। खादी और स्वदेशी आंदोलन के प्रतीक इस चरखे को देखने के लिए लोग रुक-रुक कर ठहर रहे हैं और खादी के महत्व को नजदीक से महसूस कर रहे हैं। प्रदर्शनी में बापू के चरखे के समीप दर्शकों की लगातार भीड़ बनी हुई है। बड़ी संख्या में लोग खादी वस्त्रों की खरीदारी करने के साथ-साथ चरखे के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। चरखे के माध्यम से सूत कातने की पारंपरिक प्रक्रिया को देखकर लोग खादी के निर्माण और उसकी उपयोगिता को समझ रहे हैं, जिससे खादी उत्पादों के प्रति उनका विश्वास और लगाव और अधिक मजबूत हो रहा है। स्टॉल संचालकों का कहना...