महाराजगंज, नवम्बर 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पांच दिनों तक रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद साफ मौसम महोत्सव में नई रौनक लेकर आया। जैसे ही सूरज की किरणें बिखरीं, परिसर में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे शिल्पग्राम, फूड कोर्ट और झूला परिसर भी गुलजार दिखा। शिल्पग्राम में ओडीओपी और स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल खास आकर्षण बने। प्रयागराज की जरी साड़ी, लखनऊ की दरदोजी और चिकनकारी उत्पाद, महराजगंज का लकड़ी का फर्नीचर, सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल और सहरानपुर की वुड कार्विंग लोगों को लुभा रही थी। वाराणसी व मऊ की जरी गुड्स, मुरादाबाद के पीतल उत्पाद, गाजीपुर की जूट वाल हैंगिंग, आजमगढ़ की सिल्क साड़ी और भदोही का कालीन भी खरीदारों की पहली पसंद बने। जोधपुरी चप्पलें, हाथरस की ज्वेलरी, जम्मू-कश्मीर के ऊलेन स्टाल पर भीड़ शिल्पग्राम में कुल 39 जिलों के प्रस...