नैनीताल, जुलाई 20 -- नैनीताल, संवाददाता। शिल्पकार सभा नैनीताल की मासिक बैठक रविवार को सभा अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संगठन की गतिविधियों, सदस्यता अभियान की प्रगति व सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। सभा ने पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से भर्तियों में आरक्षण नियमों का पालन नहीं का आरोप लगाया। उन्होंने न्याय विभाग से हस्तक्षेप कर सरकार को निर्देशित करने की अपील की। साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में प्रार्थना के दौरान भगवद् गीता के श्लोकों के पाठ संबंधी आदेश पर भी आपत्ति जताते हुए इसे संविधान के अनुच्छेद 28(1) का उल्लंघन बताया। उन्होंने इस आदेश को जल्द वापस लेने की मांग की। इस मौके पर महामंत्री राजेश लाल, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, इंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, गिरीश चंद्र आर्य, सुर...