नैनीताल, अगस्त 24 -- नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल की ओर से रविवार को राय बहादुर मुंशी हरिप्रसाद की 138वीं जयंती पर प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, समाजसेविका ईशा साह, एडवोकेट डॉ. प्रमोद कुमार रहे। विधायक ने कहा कि हरि प्रसाद टम्टा प्रेरणा स्रोत हैं उनके कार्यों को समाज हमेशा याद रखेगा। इस दौरान उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान से पुरस्कृत डॉ़ प्रमोद कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभा अध्यक्ष डॉ़ रमेश चंद्रा, राजेश लाल, महेश चंद, भूतपूर्व अध्यक्ष श्याम नारायण, संजय कुमार संजू, केएल आर्य, सुनीता आर्य, कैलाश आगरकोटी, राजेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...