नैनीताल, जुलाई 7 -- नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल की ओर से सोमवार को डॉ. आंबेडकर भवन में पारिवारिक मेलजोल कार्यक्रम फैमिली मीट टूगेदर का आयोजन किया गया। जिसमें सभा सदस्यों के साथ उनके परिजनों ने भाग लिया। सभा अध्यक्ष डॉ. रमेश चंद्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से संगठन की एकजुटता बढ़ती है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में मजबूत कदम उठाए जा सकते हैं। मंत्री अनिल गोरखा की बेटी व एनआईटी सूरतकल, मंगलोर से स्नातक दिव्यांगना चंद्रा ने बच्चों को कॅरियर व शिक्षा संबंधी मार्गदर्शन दिया। यहां महासचिव राजेश लाल गांधी, मुख्य संयोजक वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, इंद्र कुमार, कैलाश चंद्र, विनोद कुमार, कैलाश आगरकोटी, धमेंद्र कुमार, प्रदीप त्यागी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...