नैनीताल, फरवरी 23 -- नैनीताल, संवाददाता। शिल्पकार‌ सभा की रविवार को शिल्पकार सभा के सभागार में अध्यक्ष रमेश चंद्र की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें आय-व्यय का लेखाजोखा प्रस्तुत करने के साथ आगामी चुनाव की रूपरेखा तय की गई। आगामी दो मार्च को चुनाव कराने का फैसला लिया गया। कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने आय-व्यय का लेखाजोखा रखा। तय हुआ कि 2 मार्च को सुबह 11.15 बजे नामांकन, 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सुबह 11.30 से 12.10 के बीच नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। दोपहर 12.30 बजे से 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया व 3 बजे बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी। यहां रमेश चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, श्याम नारायण, गिरीश चंद्र, धर्मेंद्र कुमार, राजेश लाल, अनिल कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, डॉ. प्रहलाद आर्य, बची चंद, संतोष कुमार, स...