नैनीताल, मार्च 1 -- नैनीताल। शिल्पकार सभा की नयी कार्यकारिणी का चुनाव कल रविवार को होगा।जिसके लिए सर्वसम्मति से श्याम नारायण, केएल आर्य और डॉ प्रहलाद आर्य को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।सभा के अध्यक्ष रमेश चंद्र ने बताया कि सुबह 11 बजे से बैठक प्रारंभ की जाएगी। जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। और 12:10 बजे तक नाम वापसी का समय दिया जाएगा। 12:30 से 3 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा। 3:00 बजे मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। शिल्पकार सभा नैनीताल ने सभी सदस्यों से यथा समय उपस्थित होकर नई कार्यकारिणी को चुनने में सहयोग देने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...